Watch Pics: पवित्र ग्रंथ की बेअदबी कारण फिर उबला पंजाब, अब इन स्थानों पर मचा कोहराम

Edited By Updated: 17 Oct, 2015 02:10 PM

coarseness sri guru granth sahib

गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र पन्ने (अंग) फाडऩे और गांव बहिबाल कला में सिखों और पुलिस बीच हुए टकराव की आग पूरे ..

तरनतारन/श्री मुक्तसर साहिब/ फिरोजपुर (ब्यूरो/ तनेजा/कुमार): गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र पन्ने (अंग) फाडऩे और गांव बहिबाल कला में सिखों और पुलिस बीच हुए टकराव की आग पूरे पंजाब में अभी ठंडी नहीं हुई थी कि तरनतारन अधीन पड़ते गांव बाठ, श्री मुक्तसर साहिब के गांव मंडी बरीवाला व फिरोजपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की गर्इ। जिसकी खबर फैलते ही उक्त गांवों के इर्द-गिर्द का माहौल तनावपूर्ण हो गया। 

सिख संगत ने चक्का जाम करके पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही जिले के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. गांव बाठ के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे, जिन्हें संगत ने धक्के मारकर बाहर खदेड़ दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। 

गांव बाठ के श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह करीब दोपहर 1 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब से गया, उसके उपरांत बीबी बलविंदर कौर तकरीबन 2 बजे पाठ करने के लिए गुरुद्वारा साहिब में आई। उसने अंदर देखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब से रुमाला साहिब उठाया हुआ था और कुछ पवित्र पन्ने (अंग) बिखरे हुए थे और कुछ फटे पड़े थे। 

वहीं गांव बरीवाला के साथ लगते ड्रेन में पांच ग्रंथी के पन्ने फाड़कर फैंके जाने की घटना सामने आने पर सिख भाईचारे में भारी गुस्से की लहर पाई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने गांव झबेलवाली व सराएनागा में जाम लगा दिया। 

उधर, गांव नाजू शाह मिश्री में आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों को नुक्सान पहुंचाया गया और इस बात का पता चलते ही सिख संगत में रोष बढ़ गया। इस गांव के गुरुद्वारा साहिब में रिपेयर का काम चल रहा था जिस कारण ग्रंथी सुखदेव सिंह के घर के एक कमरे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया हुआ था। 

ग्रंथी सिंह ने आज जब आकर देखा तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 35 पन्ने फटे हुए थे। सरपंच पे्रमजीत सिंह द्वारा सूचना देने पर एस.जी.पी.सी. मैम्बर दर्शन सिंह शेर खां वहां पहुंच गए तो लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी तोड़ दी व एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!