मुख्यमंत्री द्वारा हरिमंदिर साहिब में माफी मांगना महज ड्रामेबाजीःअमरेंद्र

Edited By Updated: 18 Oct, 2015 03:59 PM

chief minister amarinder harimandir sahib apologize mere trifles amrinder

फरीदकोट जिले के कस्बा बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी के मामले में चल रहे संघर्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शिरकत की।

फरीदकोट/ बरगाड़ी/ कोटकपूरा/ बरनाला(हाली, नरिन्द्र, ब्यूरो): फरीदकोट जिले के कस्बा बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी के मामले में चल रहे संघर्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शिरकत की। इससे पहले वह संघर्ष दौरान मारे गए व्यक्तियों के घरों में भी गए।

 फरीदकोट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे हालात में हरिमंदिर साहिब जाकर माफी मांगना सिर्फ ड्रामेबाजी है, जबकि इस तरह के हालात पैदा करने के लिए उनकी सरकार स्वयं जिम्मेदार है। स्थिति की जिम्मेदारी कबूलते हुए बादल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कैप्टन ने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालातों के मद्देनजर लोगों को अमन-शांति बनाए रखने के लिए कहने की बजाय बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर दिखावेबाजी में लगे हुए हैं।  पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब का बेड़ा गर्क करके रख दिया है, इसलिए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!