आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से किया सीधी जंग का ऐलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Feb, 2018 10:42 AM

anganwadi maiden did finance minister manpreet badal declare direct war

प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की जन विरोधी नीतियों से सभी वर्गों के लोग दुखी हैं। उनके अडिय़ल रवैए से तंग आकर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में मुलाजिमों ने मनप्रीत सिंह बादल से सीधी जंग लडऩे...

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की जन विरोधी नीतियों से सभी वर्गों के लोग दुखी हैं। उनके अडिय़ल रवैए से तंग आकर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में मुलाजिमों ने मनप्रीत सिंह बादल से सीधी जंग लडऩे का ऐलान कर दिया है। इसके तहत गांवों की आंगनबाड़ी मुलाजिमों व हैल्परों ने वित्त मंत्री बादल के पुतले फूंके। 

गौरतलब है कि 18 फरवरी को यूनियन की सूबा दफ्तर सचिव शिंदरपाल कौर के नेतृत्व में बठिंडा आए वित्त मंत्री को जत्थेबंदी की मांगों के संबंध में एक शिष्टमंडल वित्तमंत्री से मिलने गया था मगर वित्त मंत्री ने अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए शिंदरपाल कौर की बाजू पर हाथ मारते हुए कहा कि ‘जाओ मैं नहीं तुहाडी गल सुनदा, जित्थे मर्जी भज्ज लवो।’ इसके बाद समूचे पंजाब के वर्करों व हैल्परों में वित्त मंत्री के खिलाफ रोष फैल गया। यूनियन मुलाजिमों ने भागसर में नारेबाजी करते हुए वित्त मंत्री के पुतले फूंके। गांव रुपाणा में भी वर्करों व हैल्परों ने वित्त मंत्री के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया। महाबद्धर, कानियांवाली, लंबी, मलोट, आलमवाला समेत विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने वित्त मंत्री के पुतले फूंके। 

क्या है मामला 
ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन का आरोप है कि वित्त मंत्री ने वर्करों व हैल्परों के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बिलों को रोका हुआ है। इस वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया रुका हुआ है। वर्करों व हैल्परों को वॢदयों के पैसे नहीं दिए गए न ही स्टेशनरी के सामान के रुपए दिए गए। जत्थेबंदी की सरकार से मांग है कि उन्हें दिल्ली पैटर्न पर मान-भत्ता 10 हजार रुपए वर्कर व 5 हजार रुपए हैल्पर को दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!