पंजाब सरकार ने कल्याण योजनाओं के लिए जारी किए 690.96 करोड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Mar, 2018 10:01 AM

punjab government released 690 96 crores for welfare schemes

पंजाब सरकार ने विभिन्न कल्याण योजनाओं के लिए 690.96 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब सरकार ने विभिन्न कल्याण योजनाओं के लिए 690.96 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इनमें पैंशन अदायगी, किसानों को फसलों के नुक्सान की क्षतिपूर्ति, सेवानिवृत्ति के लाभ और चिकित्सा अदायगियां शामिल हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उचित वित्तीय प्रबंधन द्वारा कल्याण योजनाओं के लिए संसाधन जुटाने हेतु स्पष्ट रूप से सभी विभागों को निर्देश दिए ताकि समाज के वंचित वर्गों के लाभाॢथयों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फंड की कमी के चलते कल्याण योजनाओं में किसी भी हालत में रुकावट नहीं आने दी जाएगी। 30 सितम्बर, 2017 तक सेवानिवृत्ति के लाभ के लिए 218.84 करोड़ रुपए जबकि मैडीकल बिलों का 23.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधीन 50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
 

इसी तरह फरवरी, 2018 के लिए सामाजिक सुरक्षा की अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत पैंशनों के लिए 115 करोड़ रुपए और आशीर्वाद स्कीम के लिए 25 करोड़ रुपए खजाने में से दे दिए गए हैं। फसलों के नुक्सान के लिए दिए जाने वाले मुआवजे के लिए 42.86 करोड़ रुपए भी किसानों को जारी कर दिए गए हैं। जलापूॢत व स्वच्छता के लिए 30.26 करोड़ रुपए जबकि सीमावर्ती क्षेत्र मुआवजे अधीन 8 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। पंजाबी यूनिवॢसटी के लिए ग्रांट-इन-एड के तौर पर 7 करोड़ रुपए और मनरेगा के लिए 3.81 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!