6 जनवरी से लापता था गुरदीप सिंह, शव को तूड़ी वाले कमरे में दफनाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Feb, 2018 01:13 PM

gurdeep singh was missing from jan 6 buried in body in tudi room

गांव सेमां कलां में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने बाप की हत्या कर शव को घर में बने तूड़ी वाले कमरे में दफना दिया। गांव सेमां निवासी गुरदीप सिंह पुत्र बचन सिंह 6 जनवरी की रात घर से लापता था। ...

नथाना(बज्जोआणिया): गांव सेमां कलां में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने बाप की हत्या कर शव को घर में बने तूड़ी वाले कमरे में दफना दिया। गांव सेमां निवासी गुरदीप सिंह पुत्र बचन सिंह 6 जनवरी की रात घर से लापता था। 

इस संबंध में एस.एच.ओ. नथाना रछपाल सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह के भाई हमीर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई गुरदीप सिंह 6 जनवरी की रात घर से लापता है और शक है कि किसी ने उसका कत्ल कर शव खुर्द-बुर्द कर दिया है। पुलिस ने इस आधार पर जब जांच शुरू की तो कत्ल के शक की सूई उसके बेटे यादवीर सिंह उर्फ याद की तरफ गई। जब पुलिस ने यादवीर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने ही अपने पिता गुरदीप सिंह की गला दबाकर हत्या कर शव घर में बने तूड़ी वाले कमरे में दफना दिया है। यादवीर की निशानदेही पर नायब तहसीलदार नथाना सुखजीत सिंह की हाजिरी में एस.एच.ओ. नथाना रछपाल सिंह ने बङ्क्षठडा से पहुंची सहारा वर्करों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बङ्क्षठडा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने यादवीर सिंह को गिरफ्तार कर अगली जांच शुरू कर दी है।

दूसरी ओर भरोसे योग्य सूत्रों ने बताया कि यादवीर सिंह की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी और वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गुरदीप सिंह के अधिक शराबी होने के चलते यादवीर सिंह को अशंका थी कि उसका पिता शराब पीने के चलते कहीं जमीन नहीं बेच दे। इसी बजह से उसने अपने पिता की हत्या कर दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!