वित्त मंत्री ने चौका लगाकर की ओरनेट क्रिकेट कप की शुरूआत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 04:50 PM

finance minister manpreet singh badal

कापस क्लब बठिंडा द्वारा आयोजित ‘ओरनेट क्रिकेट कप’ की शुरूआत वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बल्लेबाजी करते हुए चौका लगाकर की। उन्होंने बठिंडा में इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान भी किया। इस मौके टूर्नामैंट के मुख्य स्पांसर अमरविंद्र सिंह...

बठिंडा(बलविंद्र): कापस क्लब बठिंडा द्वारा आयोजित ‘ओरनेट क्रिकेट कप’ की शुरूआत वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बल्लेबाजी करते हुए चौका लगाकर की। उन्होंने बठिंडा में इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान भी किया। इस मौके टूर्नामैंट के मुख्य स्पांसर अमरविंद्र सिंह सरां ‘मंगा’ एम.डी. ओरनेट कंस्ट्रक्शंज बङ्क्षठडा को विशेष सम्मान भी दिया गया। 

इस मौके बादल ने कहा कि खेलें किसी भी अच्छे समाज का आधार होती हैं, जो मनुष्य को न सिर्फ शारीरिक तौर पर तंदरुस्त करती हैं, बल्कि मानसिक कमजोरी को भी दूर करती हैं। अगर आपका बच्चा कोई भी खेल खेल रहा है तो उसका कामयाब होना जरूरी है, क्योंकि वह भले ही देश या राज्य की तरफ से न खेल सके, लेकिन वह अनुशासन सीखकर अपनी जिंदगी में जरूर बढिय़ा खेल सकेगा, जोकि कामयाबी का जरूरी सूत्र है। उन्होंने कहा वह खेलों को इतना अधिक प्यार करते हैं कि मुख्यमंत्री को बोल चुके हैं कि उनको वित्त मंत्री की बजाय खेल मंत्री बना दो, क्योंकि खेलों जरिए ही नौजवान वर्ग को नशे से दूर किया जा सकता है। इसलिए हर क्लब को चाहिए कि वह खेलों का माहौल स्थापित करने में योगदान दे। उपाध्यक्ष अरुण वधावन व महासचिव गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि इस मौके बादल ने भाग ले रहे समूह खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने व खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। जबकि राज्य व जिला स्तरीय टूर्नामैंटों में ईनाम जीतने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें अर्जुन सिंह, जशन जिंदल, कृष्ण तनेजा, मनप्रीत शर्मा, तरुणप्रीत बराड़, रैमन वर्मा, अजय वालिया के नाम शामिल हैं। इस नाइट क्रिकेट टूर्नामैंट में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें विजेता टीमों को ट्राफियों के साथ 31 हजार व 21 हजार रुपए के ईनाम भी दिए जाएंगे। 

गुरप्रीत बहमण का 32 गेंदों में जड़ा शतक बेकार
ओरनेट कप का पहला मैच पवेलियन रैस्टोरैंट व स्टार ड्राईक्लीन टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते स्टार टीम ने 26 ओवरों में 271 स्कोर बनाए, जिसमें मलजीत सिंह ने 77 व भवनीत सिंह ने 68 रनों का योगदान दिया। मैदान में उतरी पवेलियन टीम की शुरूआत भी अच्छी रही, जबकि अशोक कुमार 64, सुखबीर सिद्धू 33 व सुशांत शर्मा 26 ने बल्लेबाजी करते उम्मीद जगाई थी लेकिन जब यह सभी आऊट हो गए तो गुरप्रीत बहमण ने अकेले ही मात्र 32 गेंदों में 102 रन बनाए। परन्तु गुरप्रीत का सैंकड़ा बेकार हो गया, क्योंकि टीम 261 स्कोर तक ही आऊट हो गई, अंत में पवेलियन टीम 10 रनों के मामूली फर्क से हार गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!