बैंक का लोन वापिस न करने पर किसान को 1 साल की कैद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Feb, 2018 03:49 PM

court sentence farmer

स्थानीय अदालत ने एक किसान को चैक बाऊंस मामले में 2 लाख रुपए जुर्माने व एक साल कैद की सजा सुनाई है। किसान पर आरोप था कि उसने बैंक से लोन लिया था। उसके बदले में उसने बैंक को जो चैक 2 लाख का भरकर दिया था वो बाऊंस हो गया ‌ था ।

बठिंडा(परमिंद्र):स्थानीय अदालत ने एक किसान को चैक बाऊंस मामले में 2 लाख रुपए जुर्माने व एक साल कैद की सजा सुनाई है। किसान पर आरोप था कि उसने बैंक से लोन लिया था। उसके बदले में उसने बैंक को जो चैक 2 लाख का भरकर दिया था वो बाऊंस हो गया ‌ था ।

 सतलुज ग्रामीण बैंक के सीनियर मनेजर सुखपाल सिंह मान ने बताया कि 2014 से पहले किसान गुरजंट सिंह निवासी गांव जस्सी पो वाली जिला बठिंडा ने बैंक से 2 लाख रुपए का लोन अपनी जमीन बैंक के पास गहने रखकर लिया था । इसके बाद उसने जनवरी 2014 में बैंक को 2 लाख रुपए का एक चैक दिया था। वह बाऊंस हो गया था । इसके बाद बैंक ने मार्च 2014 में स्थानीय अदालत में किसान गुरजंट सिंह के खिलाफ केस दायर कर दिया था । अदालत ने किसान को एक साल की कैद व बैंक से लिए हुए दो लाख रुपए को नौ प्रतिशत ब्याज सहितअदा करने के आदेश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!