सिक्योरिटी गार्ड न होने पर ए.टी.एम. लूटने का प्रयास, नाकाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Dec, 2017 10:56 AM

atm not being a security guard loot attempt  fail

ए.टी.एम. लूटने की नाकाम कोशिश की गई, जहां एक भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था।

बठिंडा(बलविंद्र): ए.टी.एम. लूटने की नाकाम कोशिश की गई, जहां एक भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार गत रात गणेशा बस्ती जी.टी. रोड बठिंडा में स्थित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के एक ए.टी.एम. की लूट करने के मंतव्य से कुछ अज्ञात चोरों ने मशीन की तोडफ़ोड़ की परन्तु पैसों तक पहुंचने में नाकाम रहे। आज सुबह जब पी.सी.आर. पुलिस मुलाजिम वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने ए.टी.एम. का शटर आधा बंद देखा। शक होने पर चैकिंग की तो ए.टी.एम. मशीन टूटी देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया, जिसके बाद इसकी सूचना बैंक को दी गई।  

लूटपाट को खुद आमंत्रण देते हैं बैंक
अगर यह कहा जाए कि लूटपाट को बैंक खुद आमंत्रण देता है तो यह अतिकथनी नहीं होगी, क्योंकि बहुत सारे बैंक अपने कई ए.टी.एम. पर सिक्योरिटी गार्ड का प्रबंध नहीं करते, जिसका मतलब लुटेरों को लूटपाट के लिए सीधे तौर पर आमंत्रण देना है। ऐसी बहुत सारी घटनाएं हो चुकी हैं परन्तु बैंकों के प्रबंधक इससे सबक नहीं लेते। दूसरी तरफ ऐसी हर घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना होता है कि वे अक्सर बैंकों के ए.टी.एम. व बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने की बात करते हैं लेकिन बैंक प्रवाह नहीं करता। 

ए.टी.एम. की जिम्मेदारी सिक्योरिटी एजैंसी हवाले : बैंक अधिकारी 
आई.सी.आई.सी.आई. के अधिकारी गुरमीत सिंह का कहना था कि उनके ए.टी.एम. एक सिक्योरिटी एजैंसी को दिए हुए हैं, इसलिए बैंक का ए.टी.एम. से कोई संबंध नहीं होता। पैसों की लोङ्क्षडग व रखवाली आदि सब कुछ एजैंसी देखती है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
थाना सिविल लाइन के मुखी का कहना है कि घटना बारे पता है। मौके का दौरा भी किया गया परन्तु बैंक द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। फिर भी इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है और शिकायत का इंतजार किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!