बर्फ के नीचे दबने से जवान शहीद, सैन्य सम्मान से किया अंतिम संस्कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Mar, 2018 11:07 AM

army jawan cremated with full military honours

सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात गांव चक्क भाइके के फौजी जवान सुखविन्दर सिंह की ड्यूटी दौरान बर्फ में दबने से मौत हो गई थी, आज शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।फौज के नायब सूबेदार बठिंडा आर.डी. शर्मा के नेतृत्व वाली 8 जवानों की टुकड़ी ने...

बुढलाडा(बांसल): सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात गांव चक्क भाइके के फौजी जवान सुखविन्दर सिंह की ड्यूटी दौरान बर्फ में दबने से मौत हो गई थी, आज शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।फौज के नायब सूबेदार बठिंडा आर.डी. शर्मा के नेतृत्व वाली 8 जवानों की टुकड़ी ने हवाई फायर कर सलामी दी। 

मृतक जवान की बटालियन के सूबेदार राम नारायण, अवतार सिंह, संदीप सिंह ने बताया कि हवलदार सुखविंदर सिंह (40) निवासी चक्क भाईके जो इस समय मीडियम सिख रैजीमैंट के 175 तोपखाना में सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी पर तैनात था, 3 दिन पहले बर्फबारी में घिर गया जिससे उस की नसों का खून जम गया और उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, जवान पत्नी करमजीत कौर, बेटी जसप्रीत कौर व 5 वर्ष के पुत्र हरजोत सिंह को छोड़ गया है। दूसरी तरफ दुखी परिवार से हमदर्दी प्रकट करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल विशेष तौर पर पहुंचीं। उन्होंने शहीद के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली और केंद्रीय गृह विभाग को पत्र लिख कर परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।

 इस मौके कांग्रेस के ब्लाक प्रधान तीर्थ सिंह स्वीटी, अकाली दल सर्कल बुढलाडा के प्रधान अमरजीत सिंह कुलाना, चेयरमैन बल्लम सिंह कलीपुर, सूबेदार सेवक सिंह, सूबेदार बलदेव सिंह, यूथ नेता हरमेल सिंह कलीपुर, कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह भट्टी, बाबा स्वर्ण सिंह चक्क भाईके के अलावा बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!