ड्रेन के टूट रहे पुल की तरफ नहीं जा रही पी.डब्ल्यू.डी. विभाग की नजर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Feb, 2018 02:01 PM

pwd is not going towards the broken bridge

लौंगोवाल की मेन सड़क बरनाला-सुनाम रोड पर बने ड्रेन के पुल की हालत बद से बदतर हो चुकी है।

लौंगोवाल(विजय): लौंगोवाल की मेन सड़क बरनाला-सुनाम रोड पर बने ड्रेन के पुल की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पुल पर गड्ढे पडऩे के साथ-साथ साइडें भी टूट चुकी हैं जिस कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं। पी.डब्ल्यू.डी. विभाग की इस तरफ नजर नहीं जा रही है। इस अनदेखी से रोष में आए लोगों ने किसान मोर्चा संगरूर के कन्वीनर कौंसलर भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते कहा कि यदि जल्दी पुल का निर्माण नही किया गया तो गांव के लोगों को साथ लेकर पी.डबल्यू.डी. विभाग के खिलाफ संघर्ष शुरू किया जाएगा।

पहले भी लिखा जा चुका है पत्र
उल्लेखनीय है कि इस पुल की खस्ता हालत बारे लौंगोवाल के सभी कौंसलरों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के साथ पत्र व्यवहार करके पुल की मुरम्मत करवाने की मांग की थी जिस तहत नगर कौंसिल द्वारा पहले भी पत्र लिखा गया और विभाग द्वारा कोई जवाब न आने पर दोबारा 1/8/17 को निगरान इंजीनियर को रिमाइंडर भेजा गया परन्तु विभाग द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई गई। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 20 अगस्त को शहीद संत हरचंद सिंह लौंगोवाल की बरसी मौके राज्य स्तरीय समागम में राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंचते हैं  परन्तु लौंगोवाल निवासियों की पुल संबंधी मांग को पूरा नही किया जा रहा।

चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने हालत सुधारने के किए थे वायदे

विधानसभा चुनाव से पहले भी सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने पुल की खस्ता हालत सुधारने के वायदे किए थे परन्तु अब शायद वे भी भूल गए हैं। इसी कारण नगरवासियों ने संघर्ष का रास्ता चुना है। इस मौके पर उप प्रधान परमजीत सिंह गांधी, कौंसलर रमनदीप चोटियां, गुरमेल सिंह चोटियां आदि सहित बड़ी संख्या में कस्बावासी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!