डेढ़ माह से पेयजल सेवाएं बंद, मची हाहाकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 01:33 PM

drinking water services close for one and a half months

डेढ़ माह से बंद पड़ी पेयजल सप्लाई को लेकर गांव शाहपुर की दलित महिलाओं द्वारा कड़ाके की पड़ रही ठंड में अपने बच्चों को साथ लेकर खाली बाल्टियां खड़काकर गांव के सरपंच, वाटर सप्लाई और पंजाब सरकार के विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

भवानीगढ़ (संजीव): डेढ़ माह से बंद पड़ी पेयजल सप्लाई को लेकर गांव शाहपुर की दलित महिलाओं द्वारा कड़ाके की पड़ रही ठंड में अपने बच्चों को साथ लेकर खाली बाल्टियां खड़काकर गांव के सरपंच, वाटर सप्लाई और पंजाब सरकार के विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए आसगीर खान, हेलीम खान, अमरजीत कौर, हरजिन्द्र कौर, अरमजान, जरनैल कौर, करनैल कौर, नछत्तर कौर, हरविन्द्र सिंह व महेन्द्र कौर ने बताया कि दलित लोगों के घरों में पीने वाले पानी की एक बूंद भी नहीं है।

डेढ़ महीने से वाटर वक्र्स की मोटर जली पड़ी है जिस संबंधी वे गांव के सरपंच और वाटर सप्लाई विभाग के उच्चाधिकारियों को मिल चुके हैं परन्तु उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि हर घर से 500 रुपए इकट्ठे करके मोटर को ठीक करवा लो, विभाग के पास कोई फंड नहीं है, जबकि वाटर सप्लाई विभाग हर महीने पानी के बिल लेकर जाता है। ठंड के मौसम में हमें सुबह ही पड़ोसियों की सबमर्सीबल मोटरों से पानी लाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती हैं। अगर वाटर वक्र्स की मोटर को जल्द ठीक न करवाया गया तो वे आस-पास गांवों से अपने दलित भाईचारे को एकत्र करके संघर्ष को तेज करेंगे।

धरने में शामिल ‘आप’ के जिला ज्वाइंट सचिव हरभजन सिंह हैप्पी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह स्वयं वाटर सप्लाई विभाग के एस.डी.ओ. व जे.ई. से मिल चुके हैं परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब गांव के सरपंच चंद सिंह शाहपुर से बात की तो उन्होंने कहा कि मोटर ठीक करवाना विभाग का काम है। गांव में कोई पंचायती जमीन नहीं है कि वह उसमें से हुई आय से मोटर को ठीक करवा दें, पंचायत के पास कोई फंड नहीं है। वहीं वाटर सप्लाई विभाग के एस.डी.ओ. गुरविन्द्र सिंह के साथ बात करनी चाही तो उनका फोन आऊट आफ रेंज आ रहा था। 

जेब से ठीक करवाई मोटरों के नहीं मिले पैसे : जे.ई       
दूसरी ओर वाटर वक्र्स के जे.ई. बिक्कर सिंह ने कहा कि मैं मोटर को कहां से ठीक करवा दूं। इससे पहले गांव ङ्क्षबबड़, बखतड़ी की मोटर अपनी जेब से ठीक करवाई थी जिनकी विभाग द्वारा अभी तक पेमैंट नहीं हुई और बिल भी मेरे पास हुए पड़े हैं। 

जल्द हल होगी समस्या: एस.डी.एम.
जब इस मामले बारे एस.डी.एम. गीतिका सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले बारे पता नहीं था। अगर कोई ऐसी समस्या है तो वह इसकी जांच करवाएंगी। पीने वाले पानी की समस्या को जल्द हल करवा दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!