फीका रहा खडूर साहिब उप चुनाव: 5 बजे तक मात्र 58 फीसदी मतदान

Edited By Updated: 13 Feb, 2016 10:05 PM

पंजाब में सीमावर्ती तरनतारन जिले की खडूर साहिब विधानसभा सीट उप-चुनाव में सायं पांच बजे तक लगभग 59 प्रतिशत...

तरनतारन: पंजाब में सीमावर्ती तरनतारन जिले की खडूर साहिब विधानसभा सीट उप-चुनाव में सायं पांच बजे तक लगभग 59 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और पांच बजे तक चला। मतदान का समय निकल जाने के बाद भी इस हलके के अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढऩे की सम्भावना है। चुनाव कार्यालय के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है। 

इन चुनावों में 'आम आदमी पार्टी' ने उतरने से पहले इंकार कर दिया था और बाद में कांग्रेस भी पीछे हट गई। अब जहां यह सीट अकाली दल की पूरानी सीट मानी जाती है, वहीं इस बार भी यहां अकाली दल जीत की तरफ बढ़ रहा है लेकिन उसे कम वोट पड़ने की चिंता भी सता रही है। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी फिर अकाली दल पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगी। 

कौन से उम्मीदवार मैदान में

अकाली दल ने यहां रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा को मैदान में उतारा है, जिनके रास्ते में कोई रुकावट नजर नहीं आ रही लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के बाग़ी डा. सुमेल सिद्धू और कांग्रेस के बाग़ी भुपिंदर सिंह बिट्टू सहित 6 उम्मीदवार जरूर मैदान में हैं। 

वोटर और पोलिंग स्टेशन

इस हलके में कुल 1,87,184 वोटरों में से 98,498 पुरुष और 88,681 महिला वोटर हैं। हलके में कुल 133 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 201 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। 

हलके में सख़्त सुरक्षा प्रबंध

डिप्टी कमिश्नर बलविन्दर सिंह धालीवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए 2100 के करीब जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं, जिनमें 1500 जवान पंजाब पुलिस और 6 पैरा मिलिट्री फोर्स की टीम (कुल 2000 से ज्यादा) तैनात की गई हैं। इसके अलावा पूरे हलके में 70 वीडियो कैमरे भी चुनाव प्रक्रिया पर नज़र रखेंगे। 

उप चुनाव के नतीजे

उप चुनावों के नतीजों का ऐलान 16 फरवरी को किया जाएगा। चाहे ही इस सीट पर अकाली दल की जीत समझी जा रही है लेकिन असली कहानी तो वोट प्रतिशत पर ही निर्भर है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!