इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिख कॉमेडियन के साथ हुर्इ बदसलूकी (देखें तस्वीरें)

Edited By Updated: 24 Feb, 2016 01:46 PM

sikh comedian jasmeet singh forced to remove turban at us airport

अमेरिका में सुरक्षा जांच के दौरान एक भारतीय-कनाडाई सिख हास्य कलाकार की जबरन पगड़ी उतरवाई गई। कुछ हफ्ते

सैन फ्रांसिस्कोः अमेरिका में सुरक्षा जांच के दौरान एक भारतीय-कनाडाई सिख हास्य कलाकार की जबरन पगड़ी उतरवाई गई। कुछ हफ्ते पहले ही एक सिख-अमेरिकी अभिनेता को उसकी पगड़ी उतारने से मना करने पर मैक्सिको में विमान में यात्रा करने से रोक दिया गया था। 

'‘न्यूयार्क डेली’ की खबर के अनुसार, इंटरनेट पर ‘‘जसरेन’’ के नाम से मशहूर जसमीत सिंह ने इस घटना के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अतिरिक्त जांच में एजेंट ने मुझे पगड़ी उतारने के लिए कहा, या फिर मैं विमान से अपनी यात्रा नहीं कर पाता।’’  

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘सारी तसल्ली हो जाने और यह परख लेने के बाद कि पगड़ी महज एक कपड़ा है, इन सारी मूर्खतापूर्ण हरकतों के बाद मैंने अपनी पगड़ी बांधने के लिए एक आईना मांगा।’’  जसमीत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘इसके बाद एजेंट ने मुझसे कहा कि वहां कोई आईना नहीं है और इसके लिए मुझे बिना पगड़ी के ही टर्मिनल के आरामकक्ष तक जाना होगा।’’  

 

सिखों के लिए सार्वजनिक जगह पर पगड़ी पहनना जरूरी है और इससे उनकी पहचान भी जुड़ी है।  9 फरवरी को एक सिख-अमेरिकी अभिनेता, मॉडल और डिजाइनर वारिस अहलुवालिया को मैक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क जाने वाले विमान में यात्रा से इसलिए रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी पगड़ी उतारने से मना कर दिया था। इस घटना की फैशन पेशे से जुड़े लोगों ने तीखी आलोचना की थी।  बाद में मैक्सिको के इस विमान ने 41 वर्षीय अभिनेता से यह कहते हुए माफी मांगी कि ‘‘वह उनका सम्मान करता है और यात्रियों की विविधता पर उसे गर्व है।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!