नवजोत सिंह सिद्धू ने ली राज्यसभा में शपथ

Edited By Updated: 29 Apr, 2016 09:21 AM

navjot singh sidhu took oath in rajya sabha

बजट सत्र के दूसरे भाग में संसद की कार्रवाई शुरू होने के बाद राज्यसभा में सबसे पहले भाजपा के नए सांसद

नई दिल्ली/जालंधरः बजट सत्र के दूसरे भाग में संसद की कार्रवाई शुरू होने  के बाद राज्यसभा में सबसे पहले भाजपा के नए सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सदस्यता की शपथ ली। 

पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब से कितना प्यार है ये उन्होंने पंजाबी में शपथ ले साबित कर दिया। सदन की बैठक शुरू होने से पहले सिद्धू को विभिन्न पक्षों के सदस्यों ने आकर बधाई दी। सिद्धू के शपथ ग्रहण दौरान उनकी पत्नी  नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद थीं। सिद्धू को बीजेपी ने पंजाब से सदस्य नॉमिनेट किया है। सिद्धू ने बताया कि उन्हें दो साल पहले भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था। अभी मुझे मेरे हीरो नरेंद्र मोदी ने नॉमिनेट किया है। अभी तो शपथ ली है गुरु, आगे खुल कर खेलूंगा। सभी जगह चाहे क्रिकेट हो, या टीवी हो सबसे सही जगह संसद है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी, नवजोत सिंह सिद्धू, बॉक्सर मैरीकॉम, सीनियर पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी और अर्थशास्त्री नरेंद्र जादव को  राज्यसभा के लिए नामित किया था।

दरअसल राज्यसभा में  7 सीटें खाली थी जिसे भरने के लिए केंद्र सरकार के पास अधिकार है। राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सरकार ने रणनीति के तहत सुब्रमण्यम स्वामी के नाम पर मुहर लगाई जबकि केरल में विधानसभा चुनाव है और बीजेपी वहां की जनता को सुरेश गोपी के नाम को फाइनल कर एक मैसेज देने की कोशिश की है। इसके अलावा अगर नवजोत सिंह सिद्धू की बात की जाए तो वो पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और पार्टी के पास सिद्धू को मनाने के लिए ये बेहतर तरीका था क्योंकि जल्द ही पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी सिद्धू के महत्व को बखूबी जानती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!