सिद्धू  एपिसोड पर पहली बार सामने अाया कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई का बयान कहा,मोस्ट वेल्कम

Edited By Updated: 22 Oct, 2016 08:47 AM

navjot singh sidhu is most welcome to join the party congress

नवजोत सिंह सिद्धू पर चल रही अटकलों पर विराम लगने वाला है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस ने सिद्धू को मोस्ट वेल्कम कह पार्टी में अाने का न्योता दिया है।

जालंधर/नई दिल्लीः नवजोत सिंह सिद्धू पर चल रही अटकलों पर विराम लगने वाला है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस ने सिद्धू को मोस्ट वेल्कम कह पार्टी में अाने का न्योता दिया है। हालांकि इस पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सुर कड़क साबित हो रहे हैं लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें चुप रहने का फरमान जारी किया है। 


शुक्रवार को कैप्टन अ और पार्टी की प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी नई दिल्ली में राहुल गांधी से मिले जिसके बाद दोनों ने सिद्धू के प्रति स्वागती सुर  बोलने लगे।

आशा कुमारी ने कहा कि वैसे इस मीटिंग में तो सिद्धू के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन सिद्धू जब भी आना चाहें ‘जी आयां नूं’। इस पूरे एपिसोड को लेकर पहली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई का बयान आया। प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस में आते हैं तो उनका मोस्ट वेल्कम। उनका फैसला सराहनीय होगा।

बहरहाल, 23 अक्तूबर को नई दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की मीटिंग है। इसमें कांग्रेस और आवाज-ए-पंजाब में अलायंस की रूपरेखा तय होगी। हालांकि कांग्रेस कह रही है ये मीटिंग राहुल के पंजाब दौरे को लेकर है लेकिन, सूत्र कह रहे हैं कि अब सिर्फ सीटों को लेकर बात बची है। कांग्रेस 6 से ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती, जबकि सिद्धू गुट 10 से ज्यादा सीटें मांग रहा है। सूत्र ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस सिद्धूृ को 8 से कम सीटों पर ही मना लेगी। दोनों पक्षों में अगली बातचीत इसी को लेकर होगी।

कांग्रेस ने पंजाब में एक सर्वे कराया है जिसमें उसे स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिखा। इसलिए कांग्रेस हाईकमान आवाज-ए-पंजाब से अलायंस को लगभग मान गया है। इससे पहले कांग्रेस मर्जर पर अड़ी थी। इसीलिए बात रुकी रही। सिमरजीत सिंह बैंस और परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस के साथ बातचीत फाइनल हो चुकी है। अब सिर्फ सीटों का मसला है।  आवाज-ए-पंजाब जहां जाएगी एक साथ जाएगी।
 


Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!