देश का भविष्य पी.एम. मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित : मलिक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 03:35 PM

country s future pm safe in the leadership of modi malik

त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा को मिली शानदार जीत पर हाल गेट के बाहर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश हनी की अध्यक्षता में भाजपा द्वारा विजय दिवस मनाया गया।

अमृतसर(महेन्द्र, कमल): त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा को मिली शानदार जीत पर हाल गेट के बाहर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश हनी की अध्यक्षता में भाजपा द्वारा विजय दिवस मनाया गया। 


विशेष तौर पर पहुंचे श्वेत मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली के साथ-साथ समूह देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर हो रहे चुनावों में भारत के लोग राजग के सकारात्मक तथा विकासोन्मुखी एजैंडे में अपना पूर्ण विश्वास जता रहे हैं। जनता यह जान चुकी है कि देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित है। देश के मतदाताओं ने निर्णय किया है कि पिछले 70 वर्षों में देश को दीमक की तरह चाट चुकी कांग्रेस व कम्युनिस्टों को राजनीति से पूरी तरह से बाहर करना है। 


सही अर्थों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों, पिछड़ों व आम लोगों के बैरे में ही सोचती है जिसका प्रमाण भाजपा को निरंतर 3 वर्षों में मिल रही शानदार जीत है। इसी कारण देश के 22 राज्यों में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारें बन चुकी हैं और आने वाले समय में कर्नाटक, ओडिशा के साथ-साथ केन्द्र में भी मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर लोकप्रिय सरकार बनेगी।


भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश हनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा व मेघालय के चुनावी नतीजे सामने आने पर देश में हर तरफ भाजपा में खुशी की लहर है। आश्चर्य की बात यह है कि पहले 50 सीटों पर किस्मत आजमाने वाली कांग्रेस पार्टी की 48 सीटों पर जमानत जब्त हो गई और 25 वर्ष तक अगरतला के कोने-कोने में शान से फहराने वाले लाल झंडे को आखिर केसरिया के सामने नतमस्तक होना पड़ा है। 
इस मौके पर राजिन्द्र मोहन सिंह छीना, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, रीना जेतली, प्रीति तनेजा, राजेश कंधारी, मानव तनेजा, जरनैल सिंह ढोट, सुभाष पप्पू, संजय शर्मा, रमन शर्मा, श्रवण नैयर, डा. राम चावला, बोबी वेरका, राजेश टोनी, सतनाम कौर, सपना भट्टी, सुरिन्द्र दुग्गल, संजय कुन्द्रा, सलिल कपूर, अमरजीत कौर, वरिन्द्र सेठ, हर्ष खन्ना, राकेश सलवान, बलदेव राज बग्गा, राकेश वैद्य, मनु ग्रोवर तथा अश्विनी चोपड़ा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!