बाबा नानक की तकड़ी 13-13 व बादल की तकड़ी केवल अंधेरा ही तोलती है : आप

Edited By Updated: 19 Aug, 2016 11:46 AM

bhagwant mann speech rakhar punya conference of aam aadmi party in baba bakala

आज मेला रक्खड़ पुण्या पर बाबा बकाला साहिब में आम आदमी पार्टी की तरफ से करवाई गई अति विशाल रैली दौरान सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि पंजाब के डी.जी.पी. का कहना कि पंजाब में इस समय 55 गैंग हैं परन्तु सुखबीर बादल इस बारे में अनजान हैं।

बाबा बकाला साहिब : आज मेला रक्खड़ पुण्या पर बाबा बकाला साहिब में आम आदमी पार्टी की तरफ से करवाई गई अति विशाल रैली दौरान सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि पंजाब के डी.जी.पी. का कहना कि पंजाब में इस समय 55 गैंग हैं परन्तु सुखबीर बादल इस बारे में अनजान हैं। छोटेपुर ने कहा कि उड़ता पंजाब फिल्म ने पंजाब की दुर्दशा बयान की थी, जो पंजाब सरकार पर एक बहुत बड़ा कलंक था, जो वास्तविकता थी उसको ही फिल्म में दिखाया गया था। 

 

उन्होंने कहा कि अकालियों की तरफ से पंजाब विधानसभा हलकों में हलका इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं, परन्तु माननीय हाईकोर्ट का कहना है कि हलका इंचार्ज कोई पोस्ट ही नहीं है। पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। छोटेपुर ने कहा कि रेत, बजरी, केबल व बसों आदि पर अकालियों का कब्जा है। 

 

इस दौरान सांसद भगवंत मान ने सुखबीर पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि जो बन्दा पंजाब में आते समय मौसम का माहौल देखता है कि ज़्यादा गर्मी तो नहीं, वह पंजाब का क्या भला करेगा? उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को मूर्ख बनाती है परन्तु पब्लिक सब जानती है। अपने हंसी-मजाक के भाषण में मान ने कहा कि बाबे नानक की तकड़ी 13-13 तोलती है परन्तु बादल की तकड़ी अंधेरा-अंधेरा तोलती है। मैंने पार्लियामैंट की एक वीडियो क्या बना ली, ये सभी मेरे पीछे ही पड़ गए। उन्होंने कहा कि नन्ही छाया हरसिमरत कौर ने स्पीकर से कहा कि भगवंत मान को बर्खास्त करो, मैंने जवाब में कहा कि नन्ही छाया जी! मुझे बर्खास्त नहीं बर्दाश्त करो। 

 

आम आदमी पार्टी पंजाब के इंचार्ज संजय सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने जब राज्य सभा से इस्तीफा दिया था तो उनका पार्टी ने स्वागत किया था। अब भी फैसला नवजोत सिंह सिद्धू ने ही लेना है कि उसने पंजाब को बचाने के लिए आगे आना है या नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी नेता को भी शर्तों के आधार पर शामिल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो नियम हैं, वे तोड़े भी नहीं जा सकते, वह सभी पर लागू होते हैं, चाहे बड़े से बड़ा नेता हो या निम्र स्तर का हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक परिवार को 2 टिकट भी नहीं दी जा सकतीं।  

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!